
इडली वैसे तो साउथ इंडियन डिश है लेकिन पूरे भारत में पसंद किया जाता है। दाल-चावल से बनी यह डिश एक बेहतरीन नाश्ता है। इडली कई तरीके की बनती है जैसे की चावल की इडली, चावल के रवा की इडली, पोहा इडली, इंस्टट रवा इडली, रागी इडली, ओट्स इडली। लेकिन क्या आपने कभी शेज़वान फ्राइड इडली खाई हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले है शेजवान फ्राइड इडली कैसे बनाएं। आप घर पर आसानी से इस रेसिपी को बना सकती हैं। अगर आपके पास इडली बनाने का बर्तन नहीं है तो आप प्रेशर कुकर में भी इडली बना सकती है। शेजवान फ्राइड इडली एक बहुत ही पॉपुलर इंडो चायनीज डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को खूब पसंद आती है। शेजवान फ्राइड इडली बच्चों के टिफिन के लिये भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि ये खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्थी होती है। आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
- तैयारी का समय: 30 मिनट
- पकाने का समय: 45 मिनट
- कितने लोगो के लिए: 4
इडली बनाने के लिए सामग्री:
- इडली का चावल- 1 कप
- बासमती चावल- 1 कप
- उड़द की धुली दाल- 1/2 कप
- पोहा- 1/4 कप
- मेथी दाना- 1/2 टेबल स्पून
- नमक- स्वादानुसार
- तेल- अदांजानुसार
एक जगह ऐसी भी जहां खाली बैठने पर मिलेगी 1.59 लाख रुपये सैलरी, लेकिन ऐसा क्यों
इडली बनाने का तरीका:
- सबसे पहले उड़द की दाल और मेथी दाने को साथ में ही 2-3 बार पानी में धो लें। उड़द की दाल, मेथी दाने और पोहा को एक साथ 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- एक साथ ही दोनों चावल को 2-3 बार पानी में धो लें। उन्हें एक साथ पानी में 4-5 घंटे के लिए के भिगोकर रख दें।
- भिगोई हुई उड़द की दाल में से अतिरिक्त पानी निकाल दें और दाल और मेथी दाने को मिक्सी की बड़े जार में डालें। भिगोई हुई दाल में से निकाला हुआ पानी दाल में डाले और पेस्ट होने तक बेटर को पीस लें। ध्यान रखें पीसी हुई दाल बहुत पतली या बहुत गाढ़ी नहीं होनी चाहिए। दाल को एक बड़े कंटेनर में निकाले।
- चावल में से अतिरिक्त पानी निकालकर उसे मिक्सी में डालें और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर दरदरा पीस लें। दाल वाले कंटेनर में पीसा हुआ चावल डालें।
- अब इसमें नमक डालें और अच्छी तरह से मिला लें। बेटर बहुत गाढ़ा या बहुत पतला नहीं होना चाहिए। एक थाली से घोल को ढके और किसी हल्की गर्म जगह में 8-10 घंटे के लिए फरमेंट करने के लिए रखें। जब घोल फरमेंट हो जायेगा तब उसकी मात्रा बढ़ जाएगी। अब घोल को अच्छे से मिलाएं।
- इडली पकाने के स्टीमर में 1-2 गिलास पानी डालें और गैस पर मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए रखें। इडली के सांचे तेल से चिकने करें और उसमें घोल डाले।
- इडली के घोल को सांचे में रखें। उसे ढक्कन से ढके और इडली को गैस की मध्यम आंच पर दस मिनट के लिए भाप में पकने दें।
- इसे आप एक चाकू या टूथपिक के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करें। अगर चाकू साफ बाहर आता है, चिपकता नहीं है तो आपकी इडली पककर तैयार है। वैसे अगर ऐसा नहीं होता है तो अभी इडली कच्ची है, उसे और 5 मिनट के लिए पकने दें।
- इडली के सांचे को बाहर निकालें और उन्हें कुछ मिनट के लिए ठंडा होने दे। एक गीली चम्मच से इडली निकाल लें। इडली बनाने के बाद अब हम शेज़वान फ्राइड इडली के लिए तैयारी करेंगे।
शेजवान फ्राइड इडली बनाने के लिए सामग्री:
- शिमला मिर्च- 1
- प्याज- 2
- हरी प्याज- चौथाई कप
- लहसुन- 3-4 कली
- अदरक- 1 टुकड़ा
- सफेद सिरका- 1 टेबल स्पून
- शेजवान सॉस- 4-5 टेबल स्पून
- सोया सॉस- 1/2 टेबल स्पून
- काली मिर्च पाउडर- 1/4 टेबल स्पून
- नमक- स्वादानुसार
- तेल- अदांजानुसार
शेजवान फ्राइड इडली बनाने का तरीका:
- सबसे पहले इडली को पतले-पतले लंबे आकार के टुकड़ो में काट लें।
- हरी प्याज, लहसुन और शिमला मिर्च को बारीक-बारीक काट लें। प्याज को लंबे और बड़े टुकड़ो में काट लें। साथ ही, अदरक को कद्दूकस कर लें।
- अब गैस में तेज आंच पर एक पैन रखें और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें।
- जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें कटा हुआ लहसुन, कद्दूकस की हुई अदरक और कटी हुई प्याज को डालकर ब्राउन होने तक फ्राई करें।