अब मुफ्त नही रहा यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करना , इस बैंक ने लगाया शुल्क

नई दिल्ली : एक मई से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए पैसे ट्रांसफर करना मुफ्त नहीं रहेगा। जहां यूपीआई ट्रांजेक्शन से ग्राहकों को पहले किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था। लेकिन अब वहीं इसके लिए निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने चार्ज लगाने की घोषणा कर दी है।
UPI
बता दें की बैंक ने अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए सूचित किया है कि वो एक हजार रुपये से कम के ट्रांजेक्शन पर 2.50 रुपये और इससे अधिक मूल्य के ट्रांजेक्शन पर पांच रुपये देने होंगे। यह नियम पेटीएम, फोनपे और गूगल पे के द्वारा यूपीआई पेमेंट करने पर भी लागू होगा।
बैंक ने कहा है कि शुल्क लगाने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि 95 फीसदी ग्राहक हर महीने पांच से 10 ट्रांजेक्शन यूपीआई के जरिए करते हैं। हालांकि .यह नियम उन ग्राहकों पर लागू होगा, जो हर महीने 30 से अधिक यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हैं।

खबरों के मुताबिक इस तरह का कदम एसबीआई और एचडीएफसी जैसे बैंक भी लगा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर यह डिजिटल पेमेंट सिस्टम के लिए सही नहीं होगा। लोग फिर से नगद से ट्रांजेक्शन करने लगेंगे। यूपीआई ट्रांजेक्शन पर नियंत्रण रखने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने पिछले साल अक्टूबर में प्रतिदिन ट्रांजेक्शन की संख्या को 10 कर दिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=SlBVuv6J0es
LIVE TV