भारत ने पाकिस्तान को दी नसीहत, कहा- अब जमाना बदल गया है कम से कम अब तो…
नई दिल्ली पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तान को पूरी दुनिया का गुस्सा देखने को मिला इस बीच भारत ने पाकिस्तान को हिदायत दी।
भारत ने शनिवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ‘नई सोच के साथ नया पाकिस्तान’ होने का दावा करता है तो, उसे उसकी धरती पर आतंकवादी समूहों और उनके ढांचे के विरुद्ध ‘नई कार्रवाई’ करनी चाहिए और अपने दावे के अनुसार सीमा-पार आतंकवाद को समाप्त करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से कहा, “हम पाकिस्तान को शब्दों से परे विश्वसनीय, सत्यापित और निरंतर कार्रवाई करने के लिए मजबूर करने के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर ढृढ़ बने हुए हैं।”
पाकिस्तान ने दी टीम इंडिया को धमकी, कही ऐसी बात कि खौल उठेगा हर हिन्दुस्तानी का खून…
उन्होंने कहा, “हमने जिम्मेदारी और परिपक्वता के साथ कार्रवाई की है और करेंगे। हमारे सशस्त्र बल लगातार कड़ी नजर बनाए हुए हैं और राष्ट्र व इसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”