पेट्रोल पंप पर ऐसे होता है आपके साथ धोखा, हमेशा याद रखें ये बातें…
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते हुए आपके साथ कई बार धोखाधड़ी की जाती है, हालांकि ज्यादातर लोग इस चालाकी को समझ नहीं पाते।
अगर आप सोचते हैं कि आपने जितने पैसे दिए हैं, पेट्रोल पंप से आपकी गाड़ी में उतना ही पेट्रोल या डीजल भरा गया है, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ लें।
यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप पेट्रोल पंप पर होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
पेट्रोल हमेशा डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से ही भरवाएं। पुरानी पेट्रोल पंप मशीनों पर हेराफेरी की ज्यादा आशंका रहती है और आप इसे पकड़ भी नहीं सकते। इसलिए ही देशभर में पुरानी पेट्रोल पंप मशीनों को हटा कर वहां डिजिटल मीटर वाले पंप लगाए जा रहे हैं।
कई बार ऐसा होता है कि पेट्रोल भरते समय मीटर बार बार रुकता है। अगर ऐसा हो तो सावधान हो जाएं। जानकारों के अनुसार मीटर बार बार रुकने से आपको पेट्रोल कम मिलता है।
ज्यादातर लोग कार में पेट्रोल या डीजल भरवाते समय गाड़ी से उतरने का आलस कर जाते हैं। पेट्रोलपंप कर्मी इसका फायदा उठाते हैं। पेट्रोल भरवाते समय कार से उतर कर मीटर के पास खड़े हों और सेल्समैन की गतिविधियों पर नजर रखें।
पेट्रोल भरवाते समय कभी भी पेट्रोलपंपकर्मी से बातें न करें। कई बार ऐसा होता है कि पेट्रोलपंपकर्मी जीरो तो दिखाता है, लेकिन मीटर में आप जितने का पेट्रोल मांगते हैं वह मूल्य सेट नहीं करता।
डिजिटल मीटर्स में पहले से ही मूल्य सेट करने का ऑपशन होता है, अगर पेट्रोलपंप कर्मी ने ऐसा नहीं किया है तो उसे ऐसा करने के लिए कहें।
इससे बेइमानी करने की गुंजाइश काफी कम रह जाती है।
बॉलीवुड के दबंग होंगे MP के ब्रांड एंबेसडर, एक प्रेस कॉन्फ्रेस में CM कमलनाथ ने दी जानकारी
पेट्रोल पंप मशीन पर सिर्फ जीरो देखना ही काफी नहीं है। आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि रीडिंग स्टार्ट किस फिगर से हो रही है। सीधे 10, 15 या 20 से। मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट होनी चाहिए। अगर 3 से ज्यादा अंक का जंप हुआ है तो समझ लीजिए आपको उतना ही नुकसान भी होगा।
अगर पेट्रोल डालते वक्त मीटर बहुत तेज चल रहा है, तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपंपकर्मी को मीटर की स्पीड नॉर्मल करने को कहें। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो।
हमेशा पेट्रोल चहल पहल वाले पेट्रोल पंप से ही भरवाएं, सुनसान रहने वाले से नहीं। अगर आप सुनसान या बहुत कम चलने वाले पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है, कयोंकि ऐसे पंप की मशीन से नोजल में पेट्रोल आने से पहले वाली हवा आपकी गाड़ी की टंकी में भर जाती है और पेट्रोल कम मिलता है।
खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। इसका कारण है कि जितना खाली आपका टैंक होगा, उतनी ही हवा टैंक में मौजूद होगी। ऐसे में आप पेट्रोल भरवाते हैं, तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी। हमेशा गाड़ी का आधा टैंक भरा हुआ रखें।