पागलपंती का अभिन्न हिस्सा हैं अरशद वारसी, इस दिग्गज कलाकार ने दी ये जानकारी
मुंबई।अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि अरशद वारसी आगामी फिल्म ‘पागलपंती’ का अभिन्न हिस्सा हैं। अनिल ने बुधवार शाम ट्विटर पर कहा कि अरशद के साथ काम कर उन्हें काफी खुशी मिलती है।
उन्होंने कहा, “अरशद वारसी आप हमारी ‘पागलपंती’ का अभिन्न अंग हैं। आपके साथ काम कर हमेशा मजा आता है। आगे बहुत सारा ‘पागलपन’ होगा। बहुत सारा प्यार।”
अनिल और अरशद इससे वहले ‘टोटल धमाल’ और ‘चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स’ सहित कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
वहीं, अनिल से पहले अरशद ने ट्वीट कर कहा था कि वह शूटिंग का पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कास्ट का उन्हें सहज रखने के लिए आभार जताया था।
दूसरे टी-20 भी भारतीय महिलाओं को देखना पड़ा हार मुंह, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
‘पागलपंती’ में उर्वशी रौतेला, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर सहित कई सितारे नजर आएंगे।