फिर मैदान में उतरा जियो, इन स्मार्टफोन को खरीदने पर दे रहा है ये बंपर ऑफर

नई दिल्ल। श्याओमी मोबाइल की रेडमी सीरीज के तहत लांच हुए Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro खरीदने वालों को जियो की ओर से बंपर ऑफर दिया जा रहा है।

इस ऑफर के तहत 198 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करने वालों को डबल डाटा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोगुने डाटा के साथ ही यूजर्स को Jio यूज़र्स रेडमी नोट सीरीज़ के फोन के साथ 2,400 रुपये का कैशबैक भी पा सकेंगे। बता दें कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को 299 रुपये वाले जियो रीचार्ज का उपयोग करना होगा।

इससे पहले एयरटेल ने भी रेडमी सीरीज के हैंडसेट की खरीद के साथ डबल डाटा स्कीम ऑफर की थी। ख़ास यह है कि एयटेल के कुछ चुनिंदा रिचार्ज चुनने के बाद ही यह स्कीम वर्क करती है।

खबरों के मुताबिक़ Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro हैंडसेट के साथ जियो यूजर्स को दोगुना डाटा मिलेगा। इसके अलावा Redmi Note 7 सीरीज़ के यूज़र को चार रीचार्ज तक डबल डाटा दिया जाएगा।

बता दें जियो डबल डाटा ऑफर का फायदा पाने के लिए रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो यूज़र्स को 198 रुपये या उससे महंगे पैक से रीचार्ज कराना होगा। रीचार्ज होते ही उन्हें डबल डाटा वाउचर मिलेगा।

दोगुना डाटा को अकाउंट से जोड़ने के लिए यूज़र्स को मायजियो ऐप में जाकर वाउचर को रीडीम करना होगा। गौर करने वाली बात है कि आप चाहें जब भी वाउचर रीडीम करें, डबल डाटा की वैधता मुख्य रीचार्ज पैक वाली ही होगी।

आशंका जताई जा रही है कि पहले के डबल डाटा ऑफर्स की तरह इस ऑफर के लिए भी जियो यूज़र्स के पास प्राइम मेंबरशिप होना ज़रूरी है। इसके बाद ही वे इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।

बता दें श्याओमी ने भारत में रेडमी नोट 7 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

कंपनी के मुताबिक, Redmi Note 7 को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है- ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू। Redmi Note 7 की पहली फ्लैश सेल 6 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी। रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और मी होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

इस टीवी एक्ट्रेस ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस को सौंपा वीडियो

Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। चीनी कंपनी ने जानकारी दी है कि Redmi Note 7 Pro की बिक्री 13 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह नेप्ट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। पहले दो कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं।

LIVE TV