बदमाशों के हौसलों के आगे झुका पुलिस प्रशासन, आम जनता क्या लगाए उम्मीद…

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ। राजधानी में बदमाशों के हौसलों के आगे पुलिस प्रासाशन पूरी तरह फेल हो चुका है। अभी तक आम जनता, व्यापारी, संस्थानों के मालिक बदमाशों के निशाने पर थे।

लेकिन आज पुलिस भी बदमाशों की गोली का शिकार हो गई जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के आगे लखनऊ पुलिस घुटने टेक चुकी है।

 

ऐसा ही एक मामला नाका थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहाँ देर रात बदमाशों की गोली का शिकार कोई और नहीं बल्कि पुलिस का ही एक सिपाही हो गया। बदमाशों ने जिस सिपाही को गोली मारी उसका नाम अजीत यादव बताया जा रहा है। बीच सड़क पर गोली चलने की आवाज से राहगीर दहशत में आ गए। वहीं कुछ राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए 2 संदिग्ध दिख रहे लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जिस समय यह घटना हुई उस समय पास में बनी चौकी के पास अन्य सिपाही चाय की चुस्कियां ले रहे थे। गोली की आवाज सुनकर वह भी भीड़ की ओर भागे और घायल अवस्था में सिपाही अजीत यादव को ट्रामा सेंटर ले गये वहीं सिपाही को गोली लगने की सूचना पाकर एसएसपी कलनिधी नैथानी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे।

मदरसे के मौलाना ने 8 साल की बच्ची के साथ की शर्मनाक हरकत, चीख सुनकर…

उनके साथ ट्रामा सेंटर पर एसपी पश्चिम के साथ कई थानों की फोर्स भी मौजूद वहीं राहगीरों के द्वारा दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था।

उनसे पुलिस पूछताछ करने की बात कर रही है ट्रामा सेंटर में भर्ती घायल सिपाही अजीत यादव की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है।

LIVE TV