शो में पहली बार शरमाते नजर आए कप‍िल शर्मा ने, ग‍िन्नी के लिए गाया ये रोमांट‍िक गाना

द कप‍िल शर्मा शो में रव‍िवार रात द‍िग्गज संगीतकार हंसराज हंस, द‍लेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और मीका स‍िंह ने श‍िरकत की. संगीत से सजी कॉमेडी शो की महफ‍िल में आए मेहमान जमकर झूमें. लेकिन एक स्पेशल गेस्ट को देखकर कप‍िल शर्मा शरमाते हुए नजर आए. ये खास गेस्ट थीं कप‍िल शर्मा की पत्नी ग‍िन्नी चतरथ.

शो में पहली बार शरमाते नजर आए कप‍िल शर्मा ने, ग‍िन्नी के लिए गाया ये रोमांट‍िक गाना

कप‍िल शर्मा शो में अक्सर उनकी मां नजर आती हैं. ये पहला मौका था जब ग‍िन्नी चतरथ शो में आईं. कप‍िल शर्मा ने ग‍िन्नी के लिए रोमांट‍िक गाना भी गाया.

मसूद अजहर की मौत कही PAK की कोई साजिश तो नहीं! कल से सोशल मीडिया पर छाया

शो में सबसे पहले संगीत के उस्तादों हंसराज हंस, द‍लेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और मीका स‍िंह ने अपने गानों से समां बांधा. इसके बाद मीका स‍िंह ने कप‍िल और ग‍िन्नी की चुटकी लेते हुए कहा, हम कितना भी अच्छा गाएं लेकिन ग‍िन्नी भाभी खुश तभी होती है जब कप‍िल गाता है.

शो में पहली बार शरमाते नजर आए कप‍िल शर्मा ने, ग‍िन्नी के लिए गाया ये रोमांट‍िक गाना

मीका स‍िंह की बातें सुनकर कप‍िल शर्मा पहली बार शो में शरमाते नजर आए. इसके बाद सब की ड‍िमांड पर कप‍िल शर्मा ने ग‍िन्नी के ल‍िए रोमांट‍िक गाना- ओ हंसनी, मेरी हंसनी… सुनाया.

बता दें कप‍िल शर्मा और ग‍िन्नी चतरथ दोनों ही कॉलेज टाइम से अच्छे दोस्त रहे हैं. कप‍िल की खराब सेहत और शो बंद हो जाने के दौरान ग‍िन्नी ने उनका पूरा साथ द‍िया. इस बात का ज‍िक्र कप‍िल शर्मा कई इंटरव्यू में कर चुके हैं.

”जस्सी जैसी कोई नहीं” फेम एक्ट्रेस मोना सिंह लिटिल किड रवि के संग खेल हुई, देखे विडियो

कप‍िल शर्मा और ग‍िन्नी चतरथ ने बीते साल 12 द‍िसंबर को शादी रचाई थी. शादी के बाद कप‍िल शर्मा ने अमृतसर, द‍िल्ली और मुंबई में मिलाकर 4 र‍िसेप्शन द‍िए.

LIVE TV