इस कांस्टेबल का कारनामा देखकर काँप उठे डॉक्टर, पेट से निकले 40 चाक़ू…
पंजाब के अमृतसर जिले में तैनात एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के साथ अजीब वाकया हुआ। हेड कॉन्स्टेबल के पेट से पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने 40 चाकुओं को बाहर निकाला है।
दरअसल गुरदासपुर का रहने वाला हेड कॉन्स्टेबल 42 वर्षीय सतनाम सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रुप से परेशान रहता है जिसके चलते उसने यह काम किया है।
सतनाम सिंह तरनतारन जिले के एक थाने में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात है। वह मानसिक रूप से परेशान था।
चार माह पूर्व उसने अमृतसर के रामबाग क्षेत्र से फोल्डिंग चाकू खरीदे। घर पहुंचकर पानी के साथ पांच चाकू निगल लिए। इसके बाद रोज पांच-पांच चाकू निगलने लगा।
आठ अगस्त को उसे पेट दर्द हुआ।
परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अल्ट्रासाउंड करवाया गया। पेट में काले रंग का गुच्छा दिखा। प्रारंभिक अवस्था में पेट का कैंसर लगा।
पेट में दूरबीन डाली गई तो पता चला कि लोहे की चीज है। इसके बाद सीटी स्कैन करवाया गया तो पेट में चाकू दिखाई दिए।
सुरजीत से पूछा तो उसने बताया कि वह पागलपन में चाकू निगल गया था।
यहाँ प्यार करने वालों का उतारा जाता है भूत, देखकर खड़े हो जायेंगे आपके रोंगटे…
सर्जरी करने वाले डॉ. जतिंदर ने बताया कि चाकुओं को एंडोस्कोपी से निकालना संभव नहीं था। पांच सर्जनों की टीम तैयार की गई।
पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरजीत के पेट से 40 फोल्डिंग चाकू निकाले गए।
दर्जन भर चाकू पेट के अंदर खुल गए थे। कुछ चाकू किडनी व लिवर के आसपास आड़े-तिरछे फंसे थे।