
इसी साल शादी करने की सोच रहे युवक और युवतियों के लिए अच्छी खबर है। इस साल शादी के 73 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें से अभी 62 मुहूर्त बाकी हैं।
पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि इस साल विवाह बंधन में बंधने के 73 मुहूर्त हैं। जो कि पिछले साल 43 थे।
उन्होंने बताया कि 15 मार्च से मलमास (पुरुषोत्तम मास) प्रारंभ हो जाएगा, जो 14 अप्रैल चैत्र शुक्ल नवमी तक रहेगा। इस अवधि में विवाह नहीं हो सकेंगे।
12 जुलाई को देवशयनी एकादशी होने के कारण चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा और आठ नवंबर देव प्रबोधिनी एकादशी तक रहेगा। इस कारण इन चार महीनों में भी विवाह नहीं होंगे। 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2020 तक मलमास रहने के कारण विवाह नहीं होंगे।
बेटे की शादी का न्योता DMK प्रेसिडेंट एमके स्टालिन को देने पहुंचे मुकेश अंबानी
शुभ मुहूर्त
फरवरी: 15, 21, 23, 24, 26 व 28
मार्च: 02, 07, 08, 09 व 13
अप्रैल. 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 व 26
मई: 02, 06, 07, 08, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 23, 28, 29 व 30
जून: 08, 09, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 25 व 26
जुलाई: 06 व 07
नवंबर: 08, 09, 10, 14, 22, 23, 24 व 30
दिसंबर: 05, 06, 11 व 12