राज्य में लोगों के लिए काल बनी जहरीली देशी शराब, अभी तक 31 कारोबारी हिरासत में…

राज्य में जहरीली शराब पीने बाद हुई 32 मौतों के बाद की गई कार्रवाई में अब तक 31 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापे में देसी शराब के 509 क्वार्टर और 91 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है।
राज्य में लोगों के लिए काल बनी जहरीली देशी शराब

इससे पहले हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र में जहरीली शराब कांड के बाद उत्तराखंड ( यूके) और यूपी पुलिस ने एक दूसरे के इलाके से जहरीली शराब की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए।

मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री स्तर पर हुई बातचीत के बाद कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

इसी कड़ी में गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने सहारनपुर और मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों से बातकर कार्रवाई की रणनीति तैयार की है।

जहरीली शराब के सेवन से उत्तराखंड और यूपी के लोगों को बडे़ पैमाने पर जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। अब तक उत्तराखंड में ही 32 मौतें हो चुकी हैं।

LIVE TV