‘अबे काले! कहना सरफराज को पड़ा भारी, मिली ये सजा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को अपने किए की सजा भुगतना पड़ रहा है। जांच के बाद आईसीसी ने उनपर चार मैच का बैन लगाया है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया था। यह कमेंट भी किसी ओर से नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने किया था।

डरबन में खेले गए इस मैच में अहमद पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फिलक्वायो पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगा था। सरफराज के निलंबन की जानकारी देते हुए आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘आईसीसी के ऐंटी रेसिजम कोड को तोड़ने के लिए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को 4 मैचों के लिए सस्पेंड किया जाता है।’

सफराज की जगह शोएब मलिक पाकिस्तान की कमान संभालेंगे । क्या था मामला: बता दें कि कई जगह यह वीडियो डिलीट किया जा चुका है तो कुछ जगह पर वीडियो में आवाज सुनी जा सकती है। इसमें सरफराज को उर्दू में बोलते हुए सुना जा सकता है। सरफराज ने यह शर्मनाक शब्द तब बोले तो जब दक्षिण अफ्रीका की पारी का 37वां ओवर चल रहा था। तेज गेंदबाज शाहिन आफरीदी यह ओवर डाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर फिलक्वायो के रन लेते के दौरान ही सरफराज ने यह बात बोली।

सरफराज को यह कहते हुए सुना गया- ‘अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हुई है? क्या परवा के आया है आज?’ सरफराज ने मांगी थी माफी: सरफराज ने माफी मांगते हुए कहा था कि झुंझलाहट में की गई मेरी टिप्पणी के चलते अगर किसी को कोई ठेस पहुंची हैं तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। इसके साथ ही सरफराज ने माना की उन्होंने जो भी कुछ कहा वो स्टंप माइक ने पकड़ लिया था।

शर्मनाक! खुद को जीवित साबित करते-करते बूढ़ी हो गईं 2 बहनें, लेकिन अभी भी तरीखों का…

सरफराज ने कहा, ‘मेरे शब्द किसी खास इंसान के लिए नहीं थे और मेरी किसी को ठेस पहुंचाने की भी कोई मंशा नहीं थी। यहां तक भी मैंने किसी को सुनाने के लिए भी यह बात नहीं बोली थी।’ इस माफीनामे के बाद भी आईसीसी की ओर से मामले की जांच शुरू के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मोसाजी ने कहा है कि जैसे ही जांच के नतीजे आते हैं बताया जाएगा।

LIVE TV