सरसों के खेत में 60 वर्षीय वृद्ध महिला का मिला शव, मानवता को कलंकित करती कहानी

रिपोर्ट:-राकेश गोस्वामी

18 जनवरी को धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके में सरसों के खेत में लावारिस अवस्था में मिले 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत का पुलिस ने किया खुलासा। सगा भतीजा ही निकला कातिल। बुआ की संतति का बारिश बनना चाहता था कातिल भतीजा।

Uditraj National

धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके में मानवता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। 18 जनवरी को लावारिस अवस्था में मिली वृद्ध महिला की मौत का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.वृद्ध महिला के सगे भतीजे ने ही सरसों के खेत में गर्दन दबाकर और फांसी का फंदा लगाकर हत्या की थी। आरोपी भतीजा बुआ की सम्पत्ति का बारिश बनना चाहता था।

कौलारी एसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि 18 जनवरी शुक्रवार को बसईनबाब पुलिस चौकी के पास लावारिस अवस्था में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की लाश सरसों के खेत में मिली थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतका की पहचान सरबती पत्नी निवोहीलाल गांव सोन थाना खेरागढ़ जिला आगरा के रूप में हुई थी।

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी पोस्टमार्टम कराकर मामले में मुकदमा पंजीबद्ध किया। पुलिस ने अनुसन्धान करते हुए पाया कि मृतका सरबती के भतीजे ने ही सम्पत्ति के लालच में हत्या की है। आरोपी अपने गांव निधेरा कलां से टैम्पो में बिठाकर बुआ को सोन गांव छोड़ने गया था। लेकिन बसईनबाब पुलिस चौकी के पास सरसों के खेत में बुआ को ले गया.जहां आरोपी ने पीछे से गर्दन को पकड़कर दबा दिया।

आगरा में फूटा युवाओं का गुस्सा, सरकार की वादा खिलाफी पर जताया आक्रोश

जब बुआ की सांस चलने लगी तो आरोपी ने साडी का फंदा लगाकर फिर से गर्दन को दबा दिया। जिससे बुआ की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की बुआ के कोई संतान नहीं है। आरोपी बुआ की सम्पत्ति का बारिश बनना चाहता था। इस लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को मुखबिर की निशानदेई पर खेरागढ़ से गिरफ्तार किया है।

 

LIVE TV