इस समय सैमसंग-एप्पल स्मार्टफोन्स खरीदने का सबसे सुनहरा मौका, 10,000 तक कैशबैक
लखनऊ। गणतंत्र दिवस करीब है, ऐसे में सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट इस मौके को भुनाने के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल चला रही हैं।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने भी एक सेल का आयोजन किया है। इसके तहत आपको स्मार्टफोन्स पर बंपर कैशबक मुहैया कराया जा रहा है।
कंपनी ने इस बावत अमेरिकन एक्सप्रेस से भी साझेदारी की है। इसके तहत सेल के दौरान अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड यूजर्स 10% एडिशनल कैशबैक हासिल कर सकते हैं। मैक्सिमम कैशबैक 2,000 रुपये का है। हम आपको पेटीएम पर मिलने वाली कुछ आकर्षक डील्स के बारे में बता रहे हैं।
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर कैशबैक
रिपब्लिक डे सेल के दौरान जिन स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं उनमें एप्पल आईफोन 7, आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, वीवो वाई सीरीज और गूगल का पिक्सल 3 शामिल है। पेटीएम पर चलने वाली यह सेल 26 जनवरी तक रहेगी।
iPhones पर 8 हजार से अधिक का कैशबैक
एप्पेल डिवाइसेज की बात करें तो iPhone X (64 जीबी) को पेटीएम मॉल पर 83,298 रुपये में सेल किया जा रहा है। यहां ग्राहक 8,330 रुपये कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा दी जा रही है। इसी तरह iPhone 7 (32 जीबी) को 3,570 रुपये कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI के साथ सेल किया जा रहा है।
सैमसंग लवर्स के लिए सुनहरा मौका
सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सैमसंग कार्निवल का भी आयोजन किया गया है, जिसके तहत सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन नोट 9 (512GB) को 84,900 रुपये में सेल किया जा रहा है और यहां ग्राहक 9,000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। गैलेक्सी ए 9 को 36,990 रुपये में सेल किया जा रहा है ।
एक ऐसा गाँव जहाँ के हर घर में होती है एक खौफनाक घटना, वजह है बेहद रहस्यमय…
यहां 1,850 रुपये के कैशबैक का लाभ ग्राहक ले सकते हैं। यहां भी ग्राहकों को एक्सचेंज ऑपर और नो कॉस्ट EMI का ऑफर ग्राहकों को मिलेगा।
गूगल स्मार्टफोन्स पर भी कैशबैक ऑफर
पेटीएम रिपब्लिक डे सेल के तहत गूगल के स्मार्टफोन पर भी कैशबैक दिया जा रहा हैं। सेल के दौरान गूगल पिक्सल 3 (64GB) वेरिएंट की 6,600 रुपये कैशबैक मिल रहा है। इसी तरह Oppo F9 Pro की खरीद पर 1,100 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। बाकी कई और कंपनी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।