कुम्भ के अनोखे रंगः सात समुंदर पार से आए विदेशी श्राद्धालु बना रहे भव्य शिवलिंग

रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रजा

प्रयागराज। कुंभ के इतने रंग है शायद ही किसी धार्मिक आयोजन में देखने को मिलते हो। हर बार का कुंभ मेला अपना एक नया रंग दर्शाता है।

कुंभ

इसी की बानगी सात समुंदर पार से आए कुछ विदेशी श्रद्धालु पेश कर रहे हैं। ये सभी इन दिनों एक ऐसे धार्मिक कार्य में व्यस्त है जिसका वर्णन करना बेहद जरूरी है । इटली, अर्जेंटीना ,क्यूबा, साउथ अफ्रीका और फ्रांस से आए कुछ श्रद्धालु इन दिनों एक भव्य शिवलिंग और हवन कुंड बनाने में व्यस्त हैं ।

सभी विदेशी श्रद्धालुओं की खास बात यह है कि हर कोई अलग अलग देश से जुड़ा हुआ है और उसके बाद भी हमारे धर्म और भगवान को समझ रहा हैं ।

सभी विदेशी श्रद्धालु इन दिनों एक भव्य शिवलिंग का निर्माण कर रहे हैं जिसकी वह सुबह शाम पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही शिवलिंग के बगल एक हवन कुंड का भी निर्माण कर रहे हैं।

जहां वह विश्व शांति और धर्म के कल्याण के लिए हवन पूजन करेंगे । शिविर की खास बात यह भी है कि इस शिविर में जितना भी निर्माण हुआ है वो सभी इन्हीं विदेशी श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से बनाया है ।

यह सभी विदेशी श्रद्धालु 21 तारीख के पौष पूर्णिमा के स्नान में आस्था की डुबकी लगाएंगे इन से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से भारत आ रहे हैं। हिंदू धर्म के प्रति जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

मोदी देना चाहते है सस्ता घर किंतु आ रही एक मुसीबत

इसी के चलते उनका विश्वास हिंदू आस्था में अधिक बढ़ गया और अब वह कुंभ में अपनी भागीदारी देने के लिए आए हुए हैं। हालांकि अभी और भी इनके कई साथी हैं। जो जल्द ही इनके साथ शामिल होने के लिए सात समुंदर पार से आ रहे हैं । पौष पूर्णिमा के स्नान के बाद सभी लोग एक साथ हवन पूजन करेंगे।

LIVE TV