मोदी देना चाहते है सस्ता घर किंतु आ रही एक मुसीबत
मोदी सरकार घर खरीदने वालों के लिए बजट में नया तोहफा लेकर आ सकती है। अगर आप भी नया घर लेने का प्लान बना रहे हैं तो इंतजार कर लीजिए।
आपको बता दें सरकार लो इनकम ग्रुप वालों के लिए सस्ते घर मुहैया कराने का प्रबंध कर रही है। सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में बदलाव करने का विचार कर रही है, जिससे घरों के दामों में गिरावट आएगी और कम आय वाले लोग आसानी से घर खरीद पाएंगे।
सरकार ने कहा कि 2022 तक सभी वर्गों के लोगों का घर बनाने के सपने को हम पूरा करेंगे। हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र में 2 करोड़ घरों के निर्माण का लक्ष्य है। शहरी विकास मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकारों का साथ ने मिलने की वजह से ये योजना अभी अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है।
इस आधार पर महबूबा ने अलगाववादी नेता की रिहाई की मांग की, राजनाथ से लगाई गुहार
वहीं पीएम आवास योजना के तहत अभी तक देशभर में लगभग 13 लाख 24 हजार 851 लोगों को घर मिल चुका है और उन्होंने वहा रहना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही 13 लाख 59 हजार 137 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 14 हजार 424 प्रोजेक्ट को मंजूरी भी मिल चुकी है।