अमेजन साईट पर 1500 रूपये में मिल रही है ये बेकार सी चीज, जानकर आप होंगे हैरान…
ऑनलाइन मार्केटिंग या ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन यूं तो अपने उपभोक्ताओं को तरह-तरह के ऑफर देकर हमेशा ही चौंकाती रहती है लेकिन, हाल ही में अमेजन जिस वजह से चर्चा में है वह कोई ऑफर या खास डील नहीं बल्कि नारियल का खोल है।
जी हां अमेजन पर एक नारियल का खोल पूरे 1365 रुपये में बिक रहा था वह भी डिस्काउंट के बाद।
वेबसाइट पर इस नारियल के खोल की असल कीमत तीन हजार रुपये दर्शाई गई जिसे डिस्काउंट के बाद 1365 रुपये किया गया है।
इसके साथ ही नारियल बेचने वाले ने यह भी स्पष्ट किया है कि चूंकि यह प्राकृतिक है इसलिए इस पर दरारें और निशान भी हो सकते हैं और आप इसे लेकर शिकायत नहीं कर सकते।
मेघालय की खदान में चल रहे अभियान से 36 दिन बरामद हुआ शव
और तो और इस नारियल के खोल को खरीदने के लिए ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद है।
ट्विटर पर अमेजन का यह नारियल इतनी तेज गति से वायरल हुआ कि देश-विदेश से इसे लेकर रिट्वीट और कमेंट होने लगे। हालांकि, इसके बाद अब अमेजन की वेबसाइट पर नारियल के इस खोल की कीमत घटाकर 150 रुपये हो गई है।