इस भारतीय कलाकार ने अपने 70वें जन्मदिन पर की चौथी शादी…
कबीर बेदी ने फिल्म जगत में अपने नेगेटिव किरदार की वजह से एक अलग पहचान बनाई है। साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘जेम्स बांड’ में भी कबीर बतौर विलेन ही दिखे थे। मालूम हो कि कबीर एक लौते ऐसे बाॅलीवुड एक्टर हैं जो जेम्स बांड में नजर आए हैं। उनके अलावा आज तक फिल्म की किसी भी सीरीज में कोई बाॅलीवुड कलाकार नहीं दिखा है।
https://www.youtube.com/watch?v=1re5iWsWF7I