
लखनऊ। बालू के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 14 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे। इस संबंध में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से पूछताछ की जा सकती है।
2012-13 के दौरान अखिलेश के पास ही खनन विभाग का प्रभार था। पूरा मामला 2012-16 के बीच का है। सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। अखिलेश के साथ-साथ गायत्री प्रजापति से पूछताछ होने की संभावना है। अखिलेश के बाद प्रजापति इस विभाग को देख रहे थे।
सीबीआई अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि 11 लोगों (जनसेवक समेत) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उऩके अनुसार नेशनल ग्रीन ट्राइब्युनल (एनजीटी) ने यहां खनन पर रोक लगा रखी थी, फिर भी खनन जारी था।
इस मामले में सीबीआई की टीम ने आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर छापे मारे। चन्द्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियानों के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। इनके 15 लाख से ज्यादा फालोवर है।
राजनीति में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए पैसा कमाने का मौका
बी चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह मेरठ, बुलंदशहर, हमीरपुर और बिजनौर की डीएम रह चुकी हैं। फिलहाल वह स्टडली लीव पर हैं। छापे के दौरान वह अपने दिल्ली आवास पर थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका लॉकर, दो बैंक अकाउंट और जूलरी को जब्त कर लिया गया है। तेलंगाना राज्य के करीमनगर जिले की रहने वाली हैं बी चंद्रकला।