आज से ट्राई करें करीना कपूर का ये लेटेस्ट वर्कआउट, आंख झपकते ही घटेगा वजन

करीना कपूर खान बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो चाहे खूबसूरती हो या फिटनेस हर तरह से सेलेब्स और डीवाज को एक चैलेंस देती हुई नजर आती हैं। करीना कपूर एक बच्चे यानि कि तैमूर की मां हैं। इसके बावजूद उनकी फिटनेस देख कर ऐसा लगता है कि वह एक टीनएज लड़की हों।

करीना कपूर

उनका खानेपीने और एक्सरसाइज का रूटीन इतना सख्त होता है कि वह उसके साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करती हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के ठीक बाद, करीना कपूर खान ने पिलाटे को गले लगा लिया है। हाल ही में वह अपनी जिम इंस्ट्रक्टर नमृता पुरोहित के साथ एक लेटेस्ट वर्कआउट करती दिखाई दी हैं। यह नया वर्कआउट प्लॉन और कुछ नहीं बल्कि पिलाटे हैं।

यह एक ऐसी एक्सरसाइज है जो उन्हें एविएबल एब्स देती है और उनकी पूरी बॉडी को टोन्ड रखती है। फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी डाली है। उसमें आप देख सकते हैं कि करीना कितने डेडिकेशन और मन के साथ इस वर्कआउट को कर रही है। इसे करते वक्त बैकग्राउंड में उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान का ‘आज की पार्टी मेरी तरफ से’ गाना चल रहा है।

कहीं आपके शरीर में भी तो नहीं हैं दो दिमाग, ऐसे चलेगा इसका पता…

कैसे करते हैं पिलाटे एक्सरसाइज

इसे करने के लिए अपनी लेफ्ट तरफ बॉल रखकर बैठें और अपने लेफ्ट पैर को अपने सामने मोड़ें। आपका राइट पैर आपके पीछे की तरफ रहेगा। अपना लेफ्ट हाथ बॉल पर रखें, कोहनियों को थोड़ा सा मोड़ें। अपने कंधे की ऊंचाई तक अपने राइट हाथ को फैलाएं। बॉल को लेफ्ट से राइट की तरफ हाथ के पास ले जाएं। दो तीन सैकेंड के लिए रूकें और फिर वापस उसी स्थिति में आ जाएं। अब एक मैट पर पीठ के बल लेट जाएं। हाथ साइड में रखें और हथेलियां जमीन की तरफ। पैर सीधे। अब धीरे धीरे पैर को उठाने की कोशिश करें, तब तक जब तक आपके पैर के पंजे सिर के ऊपर जमीन की तरफ न पहुंच दाएं। अपने कंधों को रिलेक्स रखें और पैरों को सीधा। धीरे धीरे पुरानी अवस्था में लौट आएं।

ये एक्सरसाइज क्यों है फायदेमंद

आपके कूल्‍हों का आकार कैसा है, यह भी आपकी सुन्‍दरता पर असर डालता है। पिलाटे एक्सरसाइज की मदद से अविकसित कूल्‍हों के आकार में बदलाव किया जा सकता है। नियमित तौर पर पिलाटे एक्सरसाइज करने से आप कुछ ही हफ्तों में अपने नितंबों के आकार में परिवर्तन महसूस करेंगे।

सर्दियों में इस वजह से सूजती है नवजात की जीभ, जानें क्या है वह बड़ी वजह

वैसे तो हर प्रकार का व्‍यायाम ही शरीर को मजबूत बनाता है, लेकिन पिलाटे एक्‍सरसाइज आपके शरीर को अन्‍य व्‍यायाम की तुलना में ज्‍यादा मजबूत बनाती हैं। इसे आप व्‍यायाम करने के साथ दिन ब दिन महसूस भी कर सकते हैं और आपकी प्रतिदिन की जिंदगी में सुधार आता है।

यदि आप भी अपनी मांसपेशियों को आकर्षक और मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पिलाटे एक्सरसाइज अच्‍छा विकल्‍प है। पिलाटे एक्सरसाइज करने से आपकी मसल्‍स पतली बनी रहती हैं, सा‍थ ही आप लंबे और आकर्षक लगते हैं।

LIVE TV