अब चम्मच से पता लगाएं कि आपको है कौन सी बीमारी…

आजकल के जमाने में अनियमित दिनचर्या, अनुचित खानपान, प्रदूषण इत्यादि की वजह से इंसान किसी न किसी बीमारी का शिकार है। कभी-कभार ये छोटी-मोटी परेशानियां विकराल रुप धारण कर लेती है और बात हमारी जान पर बन आती है।

चम्मच से पता लगाएं

हमारे शरीर के अंदर कौन सी बीमारी छिपकर बैठी है इसका पता लगाने के लिए कई प्रकार के टेस्ट होते हैं। हालांकि हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता कि वह इन मंहगे मेडिकल टेस्ट को करा सकें।

ऐसे में इंसान बीमारी का पता लगाए तो कैसे?

कोई बात नहीं आज हम आपको एक ऐसे कारगर ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप घर बैठे ही यह जान सकते हैं कि आपकी बॉडी अभी किन परेशानियों का सामना कर रहा है।

इसके लिए आपको बस एक चम्मच की जरुरत पड़ेगी। जी हां, बस एक चम्मच की मदद से आप घर बैठे ही यह टेस्ट कर सकते हैं। सबसे पहले तो एक चम्मच लें और इसके बाद उसके उभरे हुए भाग को अपनी जीभ पर रखें।

इसे तब तक रगड़े जब तक कि लार न निकल आएं। फिर इस चम्मच को किसी साफ पॉलिथिन पैकेट में पैक करके लाइट के पास रख दें।

अब कुछ देर इंतजार करें। जैसे-जैसे इसका कलर चेंज होगा वैसे-वैसे पता चल जाएगा कि आपको कौन-सी बीमारी है।

चम्मच पर नारंगी रंग की परत चढ़ जाए तो समझ जाएं कि आपको किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हैं।अगर चम्मच का रंग पीला हो जाता है तो यह थाइरॉयड होने का संकेत है।

यदि चम्मच से अमोनिया जैसी बदबू आ रही हो तो ऐसा मानकर चलें कि आपको किडनी फेल, दिल के रोग या फेफड़े से जुड़ी किसी बीमारी का खतरा हो सकता है।चम्मच से यदि तेज गंध आ रही है तो मामला गंभीर है।

यह कैंसर और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है।

चम्मच पर सफेद कलर की परत चढ़ जाए हैं तो यह बॉडी में किसी इंफेक्शन के होने का संकेत देती है।

इसके साथ ही अगर चम्मच पर बैंगनी रंग की परत दिखें तो ब्लड सर्कुलेशन और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी कोई समस्या आपको हो सकती है।

संसद से होते हुए ट्विटर तक पहुंचा राफेल मामला, सवाल पूछते हुए राहुल ने की ये बड़ी गलती, बीजेपी बोली कि…

अगर लाइट में रखने के एक मिनट बाद उस लार से मीठी गंध आने लगे तो मान लें कि आपको डायबिटीज है।आपको बता दें कि यह उपाय बेहद ही कारगर है।

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट ने बीमारियों का पता लगाने के लिए इस आसान से उपाय की खोज की है। इसे कभी भी और कहीं भी बिना किसी झंझट के आराम से ट्राय कर सकते हैं।

LIVE TV