जिम्बाब्वे 123 पर ढेर, टीम इंडिया क्लीन स्विप की तैयारी में

हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में बुधवार को भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 42.2 ओवरों में 123 रनों पर ही ढेर हो गई।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
जिम्बाब्वे की तरफ से वुसिमुजी सिंबाडा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। उनके अलावा चामु चिबाबा (27), टिमयसेन मारुमा (17) और नेविले माडजिवा (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा यजुवेन्द्र चहल ने दो विकेट लिए। धवल कुलकर्णी और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

इससे पहले जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की टीम ने अपने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में एक बदलाव किया है। जिम्बाब्वे दौरे के इस मैच में करुण नायर के स्थान पर फैज याकूब फजल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

ग्रीम क्रेमर (कप्तान), हैमिल्टन मासाकाड्जा, चामुनओरवा चिबाबा, वुसिमुजी सिबांडा, टिमयसेन मारुमा, मेल्कोम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, रिचमोंड मुतुम्बामी, नेविले माडजिवा, तवांडा मुपारिवा और डोनाल्ड टिरिपानो।

भारतीय क्रिकेट टीम

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, फैज याकूब फजल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन और यजुवेंद्र चहल।

LIVE TV