
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को गाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नहीं शामिल होगी। सुभासपा का कहना है कि कार्यक्रम का जो आमंत्रण पत्र पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को भेजा गया है, उसमें महाराजा सुहेलदेव का नाम अधूरा है। पार्टी ने कहा कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। इसलिए सुभासपा पीएम के कार्यक्रम से दूर ही रहेगी।
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है। अब आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास अपने सहयोगियों को साधने की चुनौती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी और गाजीपुर के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशियाई केंद्र सहित 180 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 98 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी उनके हाथ से होगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में राजभर समाज की जनसभा में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे। इसके अलावा जिले में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।
जानिए कैसे 10 मिनट में साधारण साइकिल को ई-बाइक में बदल सकेंगे
पीएम मोदी की सभा में आने के लिए पूरे पूर्वांचल में न्योता भेजा गया है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की निकटता के कारण प्रधानमंत्री की गाजीपुर पर विशेष निगाह है। साथ ही जिले को अन्य बड़ी सौगात मिलनी तय है।
पूरे पूर्वांचल को देश के रेलवे नेटवर्क से जोड़ना, अंधऊ हवाई अड्डे को विकसित करना, संचार व्यवस्था को समृद्ध बनाना और सड़कों का जाल बिछाना यह सारा विकास रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से किया है।
गाजीपुर के प्रथम आगमन पर आरटीआई मैदान में कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण पीएम ने किया था और उन्हें समय के भीतर पूरा कराने का वादा भी किया था। अब तक कई विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा चुका है, जबकि अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है।
शिव के इस मंत्र से देवता भी बन जाएंगे दास, लेकिन केवल एक बार…
पूर्वांचल को फोरलेन सहित सड़क मार्ग का जाल बिछा कर प्रधानमंत्री ने विकास का नया सपना दिखाया है। बतौर प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार 29 नवंबर को आरटीआई मैदान पहुंचेंगे और पूर्वांचल के विकास के सपने को और विस्तार देंगे।