माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी डील और बिक जायेगा Linked in

सबसे बड़ी डीलनई दिल्ली| आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने प्रोफेसनल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘लिंक्डइन’ को खरीदने का ऐलान किया है| 26 अरब डॉलर में हुआ यह सौदा, माइक्रोसॉफ्ट की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी| माइक्रोसॉफ्ट अब तक एक-एक अरब से ज्यादा कीमत वाली 8 कंपनियों का टेकओवर कर चुका है।

सबसे बड़ी डील

माइक्रोसॉफ्ट ने साफ़ किया है कि लिंक्डइन के ब्रांड नेम के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी| लिंक्डइन के चेयरमैन रीड हॉफमैन इस सौदे से सहमत हैं। इसके मुख्य कार्यकारी जेफ वेयनर ही रहेंगे जो सत्या नडेला की देख रेख में काम करेंगे।

लिंक्डइन ने सोमवार को जारी अपने बयान में बताया, ‘इस सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट 49.5 फीसदी के प्रीमियम पर शु्क्रवार को बंद भाव 196 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लिंक्डइन को ऑल इन कैश ट्रांजैक्शन पेमेंट करेगी। लिंक्डइन और माइक्रोसॉफ्ट, दोनों के बोर्ड से डील को मंजूरी मिल गई है’।

इससे पहले अमेरिकी मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आयी थी कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और याहू का मर्जर हो सकता है। इस बाबत ट्विटर के अधिकारियों ने याहू की सीईओ मेरिसा मेयर से मुलाकात भी की थी|

सूत्रों ने इस विलय का समर्थन करते हुए कहा भी था कि, ‘ट्विटर तुरंत समाचार पहुंचाता है और याहू का नेटवर्क काफी बड़ा है। मर्जर का आइडिया इतना बुरा नही है।’ हालाँकि, ट्विटर के प्रवक्ता ने इस मुद्दे को अफवाह कहते हुए इस पर टिप्पणी से इंकार कर दिया था।

 

LIVE TV