खजूर और ड्राई फ्रूट दोनों ही खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक हैं, इनसे भरपूर प्रोटीन और आइरन मिलता है जो सर्दी के मौसम में हमारे लिये बहुत ही आवश्यक है. और इसको बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है .
ठंड में खजूर बहुत खाया जाता है. ऐसे में खजूर से बनी मिठाई भी आपको बहुत पसंद आएगी.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, डिजर्ट
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 15 से 30 मिनट
मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
एक कप खजूर (बिना बीज वाले)
दो बड़ा चम्मच सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश बारिक कटे हुए)
– सबसे पहले खजूर को आधा कप दूध में भिगोकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें.
– अब मीडियम आंच में एक पैन में घी गरम करने के लिए रखें.
– घी के गरम होते ही खजूर और चीनी डालकर भूनें.
– खजूर के बाद मावा डालकर अच्छे से भूनें.
– दूसरी ओर एक कटोरी में दूध में कॉर्न फ्लोर और कोको पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें.
– अब इस घोल को खजूर में मिला दें.
– जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तब इलायची पाउडर मिलाकर आंच बंद कर दें.
– इसके बाद इसे एक चिकनाई लगी प्लेट में फैला दें.
– मिश्रण के जमने के बाद इसे चौकोर आकार में काट लें.
– तैयार है खजूर बर्फी.