खानी हो लाजवाब डिश जो जरुर बनाये बर्न्ट गार्लिक फिश…

जो लोग नॉनवेज फूड खाने का शौक रखते हैं उन्हें ज्यादातर स्पाइसी खाना खाने की आदत होती है। ऐसे में अगर तरह-तरह की डिशेज बनायी जाएं तो खाने का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक लाजवाब रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप भी अपने घर में बनाकर ट्राई कर सकते हैं।

खानी हो लाजवाब डिश जो जरुर बनाये बर्न्ट गार्लिक फिश

सामग्री

  • 400 ग्राम – मछली
  • 30 ग्राम – अदरक कटा हुआ
  • 250 ग्राम – लहसुन कटा हुआ
  • 150 ग्राम – रिफाइंड तेल
  • 50 ग्राम – बैल सैमिक विनेगर
  • 1 टुकड़ा – चिकेन मैगी क्यूब
  • 50 ग्राम – डार्क सोया सॉस
  • 5 ग्राम – लाल मिर्च।

जानिए प्रोटीन और टेस्ट से भरी ओट्स टिक्की की रेसिपी…

विधि

  • मछली को डायमंड शेप में काट लें।
  • अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें।
  • कटे हुए अदरक व लहसुन डालकर भूनें।
  • लाल मिर्च डाल कर चलाएं।
  • अब चिकेन मैगी क्यूब डालकर तब तक भूनें जब तक कि अदरक-लहसुन का रंग लाल न हो जाए।
  • डार्क सोया सॉस और बैलसैमिक विनेगर डालकर कुछ देर चलाएं और आंच से उतार कर ठंडा करें।
  • फिर मिश्रण को पीस लें।
  • अब पिसे हुए मिश्रण में मछली लपेट कर फ्रिज में 1 घंटे के लिए रखें।
  • अब इसे सीख में कोंचकर तंदूर में 5-10 मिनट तक पकाएं।
  • पुदीने की चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।

LIVE TV