मोदी के इस ‘हुनर’ का सहारा लेकर पायलट ने रोक दी अशोक की ताजपोशी

सचिन पायलट के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अहम मुद्दों पर राहुल गांधी के सामने सचिन ने अपना पक्ष रखा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का उदाहरण विशेष प्रभावशाली था। इसके बाद ही राहुल के दरबार में मामले को एक दिन के लिए टाल दिया गया वरना गहलोत तो सीएम बनने की हरी झंडी लेकर जयपुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास तक ले चुके थे. लेकिन  आखिरी मौके पर गहलोत और सचिन दोनों को दिल्ली रुकने को कह दिया गया.

मैं किसी जाति की राजनीति नहीं करता, फिर मुझ पर गुर्जर होने की बात क्यों चस्पा की जा रही है. कहा जा रहा है कि 4.5 प्रतिशत गुर्जर हैं, लेकिन मैंने सभी जातियों को साथ मिलाकर   राजनीति की है. पायलट ने कहा जाति ही मायने नहीं रखती वरना तेली समाज से आने वाले पीएम मोदी को जोरदार बहुमत कैसे मिलता?

मप्र में भाजपा को हराने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश में जाति मायने रखती है, ऐसा सियासी विश्लेषक कहते हैं, लेकिन वहां कमलनाथ को चुना गया, जिनकी जाति मसला नहीं बनी.
LIVE TV