
नई दिल्ली| सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योगों (एमएसएमईज) को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने में उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से अमेजन इंडिया ने एफआइएसएमई के साथ समझौता किया।
अमेजन इंडिया ने कहा कि इस समझौते के तहत पूरे देश में एफआईएसएमई के साथ विभिन्न कार्यक्रम और कार्यशालाओं का संचालन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत में एमएसएमई को ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस समाधानों का लाभ उठाकर अपने उत्पाद देश एवं विदेश के लाखों ग्राहकों को बेचने में सक्षम बनाएंगे।
इस सहयोग के माध्यम से एमएसएमई को अमेजन, एफआईएसएमई और विभिन्न सेवा प्रदाताओं के विशषज्ञों से संपर्क होगा जिनसे उन्हें लॉजिस्टिक्स, कैटलॉगिंग, इमेजिंग, टैक्सेशन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी प्रक्रियाओं और अपेक्षाओं की समझ मिलेगी, साथ ही ये विशेषज्ञ उन्हें ई-कॉमर्स से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
इसके अलावा एमएसएमई को डिजिटल व्यावसायिक अवसरों, ब्रांड निर्माण एवं प्रायोजित विज्ञापनों जैसी अन्य सेवाओं पर शिक्षित किया जाएगा।
पायलट की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब तलब, इस दिन होगी अगली सुनवाई
एफआइएसएमई के महासचिव अनिल भारद्वाज ने कहा, “भारत में एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत बनाने और भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास यात्रा में उन्हें शामिल करने की दिशा में यह एक पहल है। अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी से हमें भारतीय एमएसएमइज के विकास हेतु अपने विस्तृत नेटवर्क के प्रयोग का अवसर हासिल हुआ है। इस साझेदारी के सहारे हम बाजार में मौजूद व्यापार संबंधी विभिन्न अवसरों पर अपने सदस्यों और सहयोगी संघों को सशक्त करना चाहते हैं।”
ब्लाइंड खिलाड़ियों से मिले पद्मश्री विजेंदर, बताये जीत के तरीके
अमेजन इंडिया के सेलर सर्विसेज के निदेशक एवं महाप्रबंधक गोपाल पिल्लै ने कहा, “इस साझेदारी के माध्यम से हम नवोन्मेषी बिजनेस मॉडल्स तैयार करने के लिए एफआईएसएमई के सदस्यों के करीबी संपर्क में काम करेंगे। इससे विभिन्न एमएसएमई को ई-कॉमर्स सेक्टर में अवसरों का लाभ उठाते हुए अपने विकास की गति तेज करने में मदद मिलेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक प्रभाव होगा।”