
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। यूपी के साथ-साथ इसी साल चार अन्य राज्यों में भी चुनाव होना है। इनमें पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा शामिल है। इन चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। शायद इसीलिए कुछ राज्यों में कांग्रेस में बदलाव किए गए हैं।
कांग्रेस में बदलाव
कांग्रेस ने अपने संगठन में फेरबदल करते हुए अपने दो पुराने दिग्गजों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। गुलाम नबी आजाद और कमलनाथ को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी में महासचिव बना दिया गया है। इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद को उत्तर प्रदेश का जिम्मा और कमलनाथ को पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश का प्रभार मधुसूदन मिस्त्री और पंजाब और हरियाणा का प्रभार शकील अहमद के पास था।