कपूर है बड़े कमाल की चीज, बना देगा फ़क़ीर से शहंशाह

अगर आपके घर में पैसों की हमेशा कमी रहती है, लाख कोशिशों के बाद भी समस्या दूर नहीं हो पा रही है तो वास्तु शास्त्र का सटीक उपाय आपकी किस्मत के ताले खोल देगा। देखते ही देखते आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। हर में घर में आमतौर पर कपूर जरुर होता है। भगवान की आरती और वातावरण को शुद्द करने वाला कपूर आपकी किस्मत चमकाने में भी अहम भुमिका निभा सकता है|

कपूर

तेलंगाना चुनाव: चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, सानिया जैसे कई सेलिब्रिटीज ने वोट डाले

घर या ऑफिस के वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में कपूर की दो गोली रखें। जब यह गल जाए तो फिर दो गोलियां रख दें। समय-समय पर आप इसको रखते रहें, इससे वास्तुदोष खत्म हो जाएगा।

अगर आपकी किस्मत का आपका साथ नहीं दे रही, पैसे आकर भी चले जा रहे हैं या फिर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो कुछ दिनों तक रात के समय घर और ऑफिस में चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग को जलाएं। देखते ही देखते आपकी किस्मत पलट जाएगी।

घर में हो रहे कलह को शांत करने के लिए कपूर को घी में भिगोएं और सुबह और शाम के समय इसे जलाएं। इससे निकलने वाले धुएं से घर के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है।बीमारियों से रोकथाम चाहते हैं तो शनिवार को इसकी के तेल की बूंदों को पानी में डालें और फिर इस पानी से रोज नहाएं।

LIVE TV