मार्केट के बजाय घर पर ही घुंघराले बालों को इस तरह से दें न्यू लुक
किसी को सीधे बाल पसंद होते हैं तो किसी को घुंघराले। कोई सैलॉन जाकर सीधे से कर्ली करा रहा होता है तो कोई कर्ल से सीधे। अगर आप भी अपने घुंघराले बालों से परेशान हैं और सैलॉन जाकर इन्हें सीधा कराने का सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे बिना किसी कैमिकल का इस्तेमाल कर बालों को सीधा कर सकते हैं…
एलोवेरा और ऑइल पैक
स्किन के लिए तो आपने बहुत बार एलोवेरा का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन शायद इस बात से आप अंजान होंगे कि यह आपके बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए आधा कप एलोवेरा में आधा कप तेल मिलाकर एक घंटे के लिए बालों में लगाएं। इसे लगाने से कुछ दिनों में आपके बालों के कर्ल्स दूर हो जाएंगे।
फिल्म “केदारनाथ” पर उत्तराखंड में लग बैन, लव जेहाद का आरोप
दूध और अंडे का पैक
एक कप दूध में एक अंडा मिलाकर पैक तैयार करें। अब इसे ब्रश से अपने बालों पर डेढ़ घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से वॉश करें। कुछ दिनों में आपके कर्ल्स गायब हो जाएंगे।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। पहले के लोग इसे शैंपू की जगह बाल धोने के लिए इस्तेमाल करते थे। कर्ली बालों से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी पैक लगा सकते हैं।