अलगे साल आपके हाथ में हो सकता है 5जी स्मार्टफोन, ये दो कंपनियं ले सकती हैं ये बड़ा फैसला
लखनऊ। 4G के हाई स्पीड के बाद अब यूजर्स को 5G देने के लिए सैमसंग और वेरीजोन ने एक नया तरीका निकालने की कोशिश की है। बता दें अगले साल देश के कुछ राज्यों में 5जी की सेवा शुरू की जा सकती है।
इसके लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी Qualcomm ने अमेरिका मे चल रहे Snapdragon समिट में दुनिया का पहला 5G सपोर्ट वाला चिपसेट Snapdragon 855 पेश किया है। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अमेरिकी दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी Verizon के साथ मिलकर अपने 5G स्मार्टफोन को इस समिट में पेश कर सकती है।
सावधान! PAN CARD में हो गया है ये बड़ा बदलाव, जल्द करें ये काम नहीं तो हो सकती परेशानी
इस सेवा को अगले साल शुरू किया जायेगा । इसके अलावा Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर को भी 2019 की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है।
देश के लिए गर्व की बात! पटना के डॉ. सुनील को मिला इस क्षेत्र में मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
Samsung के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 855 चिपसेट दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन X50 5G NR मोडेम और एंटीना मॉड्यूल्स दिया जा सकता है।