फ्लूमिनेंसे ने कोच ओलीविएरा को निष्कासित किया

रियो डी जनेरियो। फ्लूमिनेंसे फुटबाल क्लब ने कोच मार्सेलो ओलीविएरा को उनके पद से हटा दिया है। ब्राजीलियाई क्लब ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

फुटबाल क्लब

कोपा सुदामेरिकाना से क्लब के बाहर होने के 24 घंटे के भीतर ही फ्लूमिनेंसे ने अपने कोच ओलीविएरा को निष्कासित कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओलीविएरा के स्थान पर अब सहायक कोच फाबियो मोरेनो अंतरिम रूप से कोच पद का कार्यभार संभालेंगे।

हॉकी : भारतीय महिला टीम की स्ट्राइकरों को नए कौशल सिखाएंगे टर्नर

ओलीविएरा को इस साल जून में अबेल ब्रागा के स्थान पर कोच पद पर नियुक्त किया गया था। उनके मार्गदर्शन में खेले गए मैचों में से 12 में क्लब ने जीत हासिल की थी और आठ मैच ड्रॉ हुए थे। हालांकि, 13 मैचों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा।

चार बार ब्राजील सेरी-ए लीग का चैम्पियन रह चुका फ्लूमिनेंसे क्लब वर्तमान में लीग सूची में 14वें स्थान पर है।

LIVE TV