चैम्पियंस लीग : फेलानी के गोल से अंतिम-16 में पहुंचा युनाइटेड

मैनचेस्टर| मारुआने फेलानी की ओर से इंजुरी टाइम में दागे गए गोल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को आलोचनाओं का शिकार होने से बचा लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में युनाइटेड के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे हर ओर से आलोचनाएं मिल रही हैं। ऐसे में फेलानी के गोल ने उसके गिरते स्तर को संभालने में अहम भूमिका निभाई है।
चैम्पियंस लीग
ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मैच में फेलानी के गोल से यंग ब्वॉयज को हराकर युनाइटेड ने चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है।

युनाइटेड को यंग ब्वॉयज के खिलाफ तय समय की समाप्ति तक गोल स्कोर करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई।
“आईएसएल-5 : एटीके के सामने गोवा की चुनौती’ की अभिनेत्री का जिम वर्कआउट का वीडियो वायरल
इसके बाद, तीन मिनट के इंजुरी टाइम में फेलानी ने रोमेलु लुकाकु की ओर से मिले पास को गोल कर युनाइटेड को 1-0 से जीत दिलाकर अंतिम-16 में पहुंचा दिया।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की
फेलानी इस शानदार गोल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। इस जीत की सबसे अधिक खुशी टीम के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो के चेहरे पर देखी गई, क्योंकि युनाइटेड की खराब फॉर्म के कारण सबसे अधिक आलोचनाएं उन्हें सुननी पड़ी हैं और ऐसे में क्लब के साथ उनके भविष्य को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं।

LIVE TV