राम विलास पासवान के इस बात से कांग्रेस को मिलेगा बल, लेकिन घिर जाएंगे PM मोदी

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पार्टी के एजेंडे में नहीं है।

चिराग पासवान

भाजपा नीत राजग के एक और सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया। लोजपा ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंदिर निर्माण भाजपा का एजेंडा है न कि लोजपा का।

रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा सांसद चिराग पासवान ने यहां कहा कि मंदिर निर्माण पर सभी को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थिगित

जदयू लगातार स्पष्ट करती आ रही है कि राम जन्मभूमि मुद्दे पर पार्टी भाजपा के साथ नहीं है।

‘मार्स इनसाइट लेंडर मिशन’ खोलेगा पृथ्वी के रहस्य

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि भव्य राममंदिर का निर्माण पार्टी के एजेंडे में नहीं है और वह अयोध्या मामले पर शीर्ष अदालत का फैसला स्वीकार करेगी। मामले की सुनवाई जनवरी 2019 में शुरू होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV