ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ के लिए किया इमोशनल पोस्ट, बोले-सबसे खास दोस्त
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के तलाक को हुए भले ही 4 साल बीत गए हैं लेकिन दोनों के बीच आज भी बेहद खास रिश्ता है. दोनों कई बार अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाते नजर आते हैं. हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है.
ऋतिक ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें एक खास तरह के फिल्टर को अप्लाई किया गया है. इन तस्वीरों में पहली तस्वीर में सुजैन खान नजर आ रही हैं जिसमें वो बादलों की फोटो खींचती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में ऋतिक-सुजैन के दोनों बच्चे पानी में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं, तीसरी तस्वीर में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन तीनों ही तस्वीरों में खास तरह की मूविंग फिल्टर को जोड़ा गया है जिससे तस्वीर का कुछ हिस्सा ठहरा हुआ है और कुछ हिस्सा चल रहा है.
https://www.instagram.com/p/BqmfnSAHmAe/?utm_source=ig_embed
लेकिन ऋतिक की इस पोस्ट में तस्वीरों से भी ज्यादा खास है उनका कैप्शन. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए सुजैन को लेकर एक बेहद खास संदेश लिखा है. ऋतिक ने लिखा, ”ये सुजैन है मेरी सबसे खास दोस्त है और मेरी पूर्व पत्नी जो मेरी और मेरे बच्चों की बेहद तस्वीरें खींच रही हैं. ये भी अपने आप में एक खास मूमेंट है. ये हमारे बच्चों को एक खास कहानी कहती है. ये दुनिया विचारों और लाइन्स के जरिए बंटी हुई है, लेकिन फिर भी एक है. आप लोगों को बिना तोड़े हुए भी अलग हो सकते हैं. अब ये पहले से ज्यादा जुड़े हैं, सहज हैं , बहादुर हैं और ओपन हैं. ये सब आपके घर से ही शुरू होता है.”
6/11 मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर महाराष्ट्र ने श्रद्धांजलि दी
ऋतिक की इस पोस्ट पर सुजैन खान ने भी रिएक्ट किया है. सुजैन ने कमेंट किया ‘ये हम हैं जो हमेशा साथ हैं.’ आपको बता दें कि ऋतिक और सुजैन ने साल 2000 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं. लेकिन आपसी मतभेदों के चलते साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.