
मुंबई.शादी के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म मेघना गुलजार के साथ साइन की है। शादी के बाद यह दीपिका की पहली फिल्म होगी। मेघना गुलजार की यह फिल्म मार्च 2019 में फ्लोर पर आ जाएगी, जबकि साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल कर आधारित होगी। अफवाह है कि दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14-15 नवंबर को इटली में सात फेरे लिए हैं। जिसके बाद बैंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी भी हुई। और 1 दिसंबर को मुंबई में भी सिने जगत की हस्तियों के लिए एक पार्टी होने वाली है। जनवरी में आई पद्मावत के बाद दीपिका ने किसी फिल्म को साइन नहीं किया था
ZERO का पहला गाना रिलीज, बोले- सबसे बेहतरीन है!
रणवीर सिंह फिलहाल सिंबा और गली बॉय में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण मार्च 2019 से मेघना गुलजार की फिल्म करेंगी। फिल्म की कहानी काफी दमदार और संवेदनशील है। वहीं, तलवार और राजी जैसी फिल्मों के बाद मेघना गुलजार से भी उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर काफी इमोशनल हो गईं थीं और उन्होंने तुरंत ही फिल्म को हां कर दिया। गौरतलब है कि लक्ष्मी अग्रवाल की घटना साल 2005 की है, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं। लक्ष्मी बस स्टॉप पर खड़ी थीं जब 32 वर्षीय एक आदमी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। वह लक्ष्मी की पहचान का था और एकतरफा आकर्षित था। दो सालों तक लक्ष्मी ने अपने घर के बाहर कदम नहीं रखा था।