शिक्षकों ने किया विधानसभा का घेराव, मांगा अपना अधिकार

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विधानसभा का घेराव करने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक बड़ी संख्या में अचानक से पहुँच गए। सैकड़ों की संख्या में शिक्षक विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे तभी मौक़े थे।

रैली

मौजूद पुलिस बल ने विधान सभा पहुँचने से रोका और BJP कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई। जिसके बाद सारे प्रदर्शनकारी वही पर रुक कर प्रदर्शन करने लगे और अपनी माँगो को लेकर प्रशासन से बात करने की माँग की।

वहीं प्रदर्शनकारियों की माँग थी माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन दिया जाए, मान्यता की असंगत धारा 7 क को धारा 7 (4) में परिवर्तित किया जाए और वित्तविहीन शिक्षकों की नियमावली बनायी जाए।

11 दिसंबर से 8 जनवरी तक राज्यसभा की बैठक का दौर होगा शुरू

अपनी इन तीन सूत्रीय माँगो को लेकर सभी शिक्षक प्रदर्शनकारी लगातार प्रदर्शन करते रहे.. वही संगठन के संयोजक ने कहा देश का शिक्षा मंत्री लगातार धारा को परिवर्तित करने की बात कर रहा है लेकिन उस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा साथ ही कहा सुप्रीम कोर्ट लगातार कह रहा है। समान कार्य का समान वेतन लागू करो लेकिन सरकार इसे अनसुना कर रही है साथ ही कहा अगर सरकार ने हमारी माँगो को संज्ञान में नहीं लिया तो वे आगे इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे और विधानसभा का घेराव और विधानसभा में चढ़ जाएँगे।

LIVE TV