दिग्गज टाइटल डिजाइनर पाब्लो फेरो का निधन  

लॉस एंजेलिस| दिग्गज टाइटल डिजाइनर पाब्लो फेरो का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने क्लासिक फिल्मों जैसे ‘डॉ. स्ट्रेंजलव’, ‘बुलिट’, ‘मेन इन ब्लैक’ और ‘अ क्लाकवर्क ऑरेंज’ के टाइटल सीक्वेंस डिजाइन किए हैं। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, फेरो का निधन एरिजोना में निमोनिया के चलते हुई जटिलताओं की वजह से हो गया। उनके परिवार ने मनोरंजन उद्योग के पबिल्केशन आर्ट ऑफ द टाइटल से इस खबर की पुष्टि की।

क्यूबा में जन्मे फेरो का पहला टाइटल सीक्वेंस ‘डॉ. स्ट्रेंजलव’। उनका एक और उल्लेखनीय सीक्वेंस नॉरमैन जेविसन निर्देशित 1968 में आई फिल्म ‘द थॉमस क्राउन अफेयर’ में देखने को मिला।

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ कमाई में 95% की गिरावट, जानें अब तक का कलेक्शन

उन्होंेने जोनाथन डेम्मे की ‘स्टॉप मेकिंग सेंस’, ‘फिलाडेल्फिया’ और ‘मैरिड टू द मॉब’ जैसी फिल्मों सहित उनके निर्देशन में बनी नौ फिल्मों में काम किया था।

फेरो ने ‘गुड विल हंटिंग’, ‘एल. ए. कॉन्फिडेंशियल’ और पहले ‘मेन इन ब्लैक’ के टाइटल सीक्वेंस भी डिजाइन किए।

12 फिल्में जिनके फेरो ने टाइटल सीक्वेंस डिजाइन किए थे, उन्हें ऑस्कर मिले। साल 2000 में वह आर्ट डायरेक्टर्स हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बने।

LIVE TV