राजस्थान में BJP का एक और विकेट गिरा, इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
नई दिल्ली। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बुधवार को फिर एक झटका लगा। राज्य में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट और महासचिव अशोक गहलोत की मौजूदगी में दौसा से सांसद व राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए।
मीणा ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपने भाई और कांग्रेस उम्मीदवार नमो नारायण मीणा को हराकर 2014 में दौसा सीट जीती थी।
MP चुनाव में काले धन के उपयोग को रोकने के पुख्ता इंतजाम : रावत
नरेंद्र मोदी सरकार के वादों को पूरा नहीं करने को लेकर लोगों की नाराजगी को देखते हुए मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने को अपनी ‘घरवापसी’ बताया है।
इससे पहले राजस्थान भाजपा के एक अन्य विधायक मानवेंद्र सिंह ने अक्टूबर में कांग्रेस का दामन थाम लिया था। मानवेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं।