चीनी मिल हादसे में 1 श्रमिक की मौत, 3 झुलसे, वजह बनी ये चूक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के स्योहारा कस्बे की अवध चीनी मिल में सोमवार सुबह हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य श्रमिक झुलस कर घायल हो गए।

चीनी मिल हादसे

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि स्योहारा कस्बे में स्थापित अवध चीनी मिल में सोमवार सुबह रसायन से भरा जूस वायलर पहले पानी टैंक में गिरा, इसके बाद वही वायलर केमिकल से भरे टैंक में गिर गया। मिल में काम कर रहा श्रमिक श्रवजीत (52) इस जूस वायलर के नीचे दब कर झुलस गया और उसकी मौत हो गई है।”

सपा नेता राम गोविंद चौधरी की हालत गंभीर, चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

उन्होंने बताया कि तीन अन्य श्रमिक राजवीर, बलवीर और चिरंजी झुलस कर घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।”

25 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म, लेकिन क्यों? जानें…

सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इधर, मिल के प्रबंधक सुखवीर सिंह ने बताया कि यह महज एक हादसा था, मिल का पेराई सत्र शनिवार से ही शुरू हुआ है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV