अवैध तरीक से चल रही मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग

लखनऊ। आज एक तरफ लोग दीपावली का पर्व मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों पर आग का भयानक तांडव देखने को मिला है। दीपावली में जलने वाले खतरनाक पटाखों पर जहां एक तरफ सरकार ने पाबंदी लगाई है, तो वहीं दूसरी तरफ इन्हीं खतरनाक पटाखों से कई लोगों का आशियाना जलकर राख हो गये।

दीपावली का पर्व
ऐसा ही एक मामला थाना नाका के राजेंद्र नगर में सामने आया जंहा 3 मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई। आपको बता दें कि इस दिन मंजिला इमारत में अवैध तरीके से मोमबत्ती का कारखाना चल रहा था जिस में पटाखों की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

संयुक्त राष्ट्र ने दिवाली पर जारी किए डाक टिकट

फैक्ट्री में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा सिलेंडर रखे हुए थे। एक एक करके सभी सिलेंडर ब्लास्ट हो गए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और कई थानों की फोर्स ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन देखने वाली बात यह रही कि नाका थाना क्षेत्र में इतना बड़ा कारोबार अवैध तरीके से चल रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।

मोदी ने उत्तराखंड में सेना, आईटीबीपी के साथ मनाई दिवाली

स्थानीय लोगों का कहना है कि मना करने पर कारखाने के मालिक हमेशा लड़ने को तैयाcर हो जाते थे और ना बंद करवा पाने की लोगों को धमकी दिया करते थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि फैक्ट्री जलकर खाक हो गई और मालिक मौके से फरार हो गया इस मामले पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

LIVE TV