इस दिवाली व्हाट्सऐप स्टिकर्स से दें सभी को बधाई
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक अपडेट के जरिए स्टिकर फीचर जारी किया है। इसकी खास बात यह है कि आप एक से बढ़कर एक स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं और लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं।
सबसे पहले आपको बता दें कि आपका व्हाट्सऐप ऐप अपडेट होना चाहिए।
स्टिकर फीचर एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप के 2.18 वर्जन पर ही काम करेगा। इस स्टिकर फीचर को इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सऐप चैट को ओपन करें और इमोजी या स्माइली वाले बटन पर क्लिक करें।
डीएम की अभद्र भाषा शैली से परेशान डॉक्टरों के समूह ने दिया त्यागपत्र
अब आपको तीन विकल्प इमोजी, जिफ और स्टिकर मिलेंगे। अब स्टिकर के बटन पर क्लिक करें। अब सबसे नीचे आपको ‘Get more stickers’ पर क्लिक करें। अब आप गूगल प्ले-स्टोर पर पहुंच जाएंगे।
योगी ने लखनऊ में नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया उद्धघाटन
अब गूगल प्ले-स्टोर पर आपको दिवाली स्टिकर का ऐप दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें। डाउनलोड होने के बाद ‘Add to WhatsApp’ पर क्लिक करें। इसके ऐड होने के साथ ही आप इमोजी वाले सेक्शन में जाकर दिवाली स्टीकर भेज सकेंगे।