बुलेट के शौकीनों के दिलो दिमाग पर राज कर रही है “रॉयल एनफील्ड”, सब हैं खरीदने को बेकरार

रॉयल एनफील्ड के भारत में बेशुमार दीवाने हैं मानों हर बाइकर का सपना ही इस बाइक को खरीदना होता है। शायद यही कारण है कि रॉयल एनफील्ड की बिक्री में पिछले माह जोरदार रही है। दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को बयान में बताया कि इस अक्टूबर पिछले साल की तुलना में कंपनी की सेल में इजाफा हुआ है।

बुलेट के शौकीनों के दिलो दिमाग पर राज कर रही है "रॉयल एनफील्ड", सब हैं खरीदने को बेकरार

जहां पिछले साल अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड ने 69,492 बाइक्स बेची थीं। वहीं इस साल  70,451 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है। यह तो रहा कुल आंकड़ा अब अगर बात कि जाए भारतीय बाजार की तो  कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 70,044 बाइक्स बेची जो कि पिछले साल अक्टूबर 2017 में 68,014 रॉयल एनफील्ड बाइक्स थी।

भारतीय बाजार में तो कंपनी का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में  कंपनी औंधे मुंह गिरती दिखाई दी।  पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इंटरनैशनल मार्केट में अपनी कुल 1478 बाइक्स बेची थीं। जो कि इस
माह सिर्फ 407 रह गई ।

गौरतलब हो, रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को जल्द भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। अमेरिकी बाजार में इन दोनों बाइक का कस्टम और क्रोम वेरियंट लांच किया गया है। एनफील्ड ने अमेरिका में लांच की गई इन बाइक्स में रोड साइड असिस्टेंट फीचर भी दिया है, साथ ही तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी का भी आॅफर ग्राहकों को दिया गया है।

बाहरी लुक की बात करें तो एनफील्ड ने लंबी दूरी को ध्यान में रखकर इन बाइक्स को डिजाइन किया है। इंटरसेप्टर 650 बाइक में 13.7लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है,और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

छत्तीसगढ़ में गठबंधन सरकार बनते ही माओवादी समस्या खत्म हो जाएगी : मायावती

लांच होने वाली बाइक्स में 648 सीसी पॉवर वाला पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है।

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर भिड़े भाजपा और आप कार्यकर्ता, मनोज तिवारी ने किया खुलासा

यह इंजन 7100 आरपीएम पर 47बीएचपी पॉवर और 4000आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जनेरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।  एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 202 किलोग्राम रखा है।

अमेरिकी बाजार में इंटरसेप्टर 650 की कीमत करीब 4.21 लाख रुपये और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत करीब 4.36 लाख रुपये रखी गई है।

 

LIVE TV