
वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने पिट्सबर्ग के यहूदी उपासनागृह का दौरा किया, इसी स्थान पर एक श्वेत हमलावर ने 11 लोगों को गोलियों से भून दिया था। इस दौरान ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेयर्ड कुश्नर भी थे।
कुश्नर यहूदी हैं। इसके साथ ही अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन भी साथ रहे, जो यहूदी धर्म में विश्वास करते हैं।
ट्रंप और उनके परिवार के सदस्यों ने उपासनागृह के भीतर और बाहर लगभग 20 मिनट बिताए। इस दौरान उन्होंने रबी की बात भी की और यहूदी परंपरा के अनुरूप सफेद गुलाब का एक फूल और एक छोटा पत्थर मंदिर के बाहर पीड़ितों की याद में रखा।
ट्रंप और मेलानिया ने पीड़ितों की याद में उपासनागृह के भीतर मोमबत्तियां भी जलाई लेकिन वे पूरी इमारत को देख नहीं देख पाए क्योंकि गोलीबारी की घटना की वजह से इस जगह की घेराबंदी की गई थी।
इसके बाद ट्रंप का परिवार यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग हॉस्पिटल भी गए, जहां उन्होंने कुछ घायलों से बात की।
एसुस ने VivoBook S15 लैपटॉप किया लांच, ‘नैनोएज’ डिजायन है ख़ास आकर्षण
इस दौरान इन दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में लोग विरोधस्वरूप इकट्ठा हो गए और इनके विरोध और नारेबाजी को सुना जा सकता था।
ये प्रदर्शनकारी ‘प्रेसिडेंट हेट, लीव अवर स्टेट’ और ‘वर्ड्स मैटर’ जैसे पोस्टर लिए हुए थे, जो ट्रंप के श्वेत वर्चस्ववादी के समर्थन को जताते हैं।
बिलकुल नए कलेवर में नजर आएगा फेसबुक मैसेंजर एप, मिलेंगे अपडेटेड फीचर
गौरतलब है कि देशभर के 70,000 से अधिक लोगों ने मंगलवार को एक याचिका पर हस्ताक्षर किए, जिसमें ट्रंप से तब तक पिट्सबर्ग नहीं आने को कहा गया था जब तक वह पूरी तरह से श्वेत राष्ट्रवाद की निंदा नहीं करते।