अभिनेत्री कृति खरबंदा ने ऐसे मनाया 28वां जन्मदिन
मुंबई| सोमवार को अपना 28वां जन्मदिन मना रहीं अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपना जन्मदिन ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग करते हुए मना रही हैं। कृति ने एक बयान में कहा, “यह साल शानदार रहा और मैं भगवान की तथा प्यार और समर्थन देने के लिए दर्शकों की शुक्रगुजार हूं। जन्मदिन पर मैं दिन भर ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग करूंगी, लेकिन कोई शिकायत नहीं है।”
इस साल अभिनेत्री की ‘शादी में जरूर आना’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्में रिलीज हुई थीं और वे हमेशा चुनौतियां तलाशती रहती हैं।
लगातार 13वें दिन गिरा पेट्रोल का भाव, डीजल भी नरम
दिन का काम समाप्त करने के बाद कृति इस विशेष दिन को करीबी मित्रों के साथ बिताएंगी।
शक्ति कपूर की फिल्म का 10 फीसदी खर्च होगा लड़कियों की शिक्षा पर
बता दें, कृति खरबंदा ने पहले अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वहीं अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होनें तेलगु फिल्म ‘बोनी’ से की थी. जबकि हिन्दी सिनेमा की बात करें तो साल 2016 में ‘राज रीबूट’ कृति की पहली फिल्म थी.
इसके बाद वह परेश रावल के साथ ‘गेस्ट इन लंदन’ में नजर आई. हाल ही में उन्होने राजकुमार राव के साथ ‘शादी में जरूर आना’ में काम किया. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.