BB12: घर से बेघर हुए अनूप जलोटा और सबा खान, सुल्तानी अखाड़े के इनकी हुई जीत

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में हर दिन कुछ न कुछ खास देखने को मिलता ही रहता हैं, लेकिन इस वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले हैं.

BIGG_BOSS_12

सलमान खान ने शनिवार को डबल इव‍िक्शन और सुल्तानी अखाड़ा के बारे में घरवालों बारे में बता दिया था. हालांकि शुरुआत में घरवालों को यह लग रहा था कि सलमान खान मजाक कर रहे हैं, पर एपिसोड का अंत होते होते यह बात सच साबित हुई.

सलमान खान ने दो टीम बनाई जिसका नाम हैप्पी क्लब और दूसरी टीम थी वुल्फ पैक रखा गया. हैप्पी क्लब में थे, दीपक, रोमिल और सुरभ‍ि. वहीं वुल्फ पैक में थे जसलीन, श्रीसंत और शिवाशीष. लेकिन इस बार जीत हुई श्रीसंत की वुल्फ पैक की.

 

40 वर्षो से अभिनय में सक्रिय 73 वर्षीय अभिनेत्री का कहना ‘रिटायरमेंट’ नहीं जानती

इसके बाद इन तीनों जोड़ियों के बीच दमदार मुकाबला हुआ. सलमान खान के सुल्तानी अखाड़े में जहां सुरभि और जसलीन एक दूसरे की बातों का जवाब द‍िया वहीं रोमिल-श्रीसंथ और शिवाशीष-दीपक और जसलीन-सुरभ‍ि को अखाड़े में उतारा. ये मुकाबला बहुत जानदार रहा. कई बार तो इस मुकाबले को देखकर घरवाले भी हैरान रह गए.

सलमान खान ने घरवालों से कहा, ”इस हफ्ते नॉमिनेट हुए अनूप जलोटा, सृष्टि रोड, सुरभि राणा और सबा खान में से किन्ही दो कंटेस्टेंट को आज बेघर होना पड़ेगा.” इसलिए उन्हें घर से बाहर जाना होगा. इसके बाद सलमान खान ने सृष्टि रोड को राहत देते हुए कहा कि आप सबसे ज्यादा वोट मिलने के चलते सेफ हैं.

LIVE TV