जानिए किंग खान ने करवा चौथ पर महिलाओं के लिए क्या किया ट्विट
मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान की आगामी फिल्म जीरो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है फिल्म को प्रमोट भी किया जाने लगा है.
सोशल मीडिया पर फिल्म के मुख्य किरदार बउआ सिंह के नाम से एक अकाउंट बनाया गया है. बउआ ने करवा चौथ पर सभी महिलाओं से एक रिक्वेस्ट भी की है.
बउआ सिंह ने लिखा है- ”हैलो ट्विटर की महिलाएं. क्या आप में से कोई मेरी लंबी उम्र की प्रार्थना करने के लिए उत्सुक होगा.छलनी हम दे देंगे. आपको बस पकड़ के खड़े होना है. क्या है कि हाइट छोटी है, उम्र तो लंबी कर ही सकते हैं.”
Hello ladies on Twitter!!! Kya aap mein se koi interested hoga humari lambi umr ki dua maangne mein? Challni hum de denge! Aapko bas pakad ke khade hona hai!!! Kya hai ki height chhoti hai, umr to lambi kar len! 💁♂#KarvaChauth
— Bauua (@BauuaSingh) October 27, 2018
शाहरुख खान फिल्म में यूनिक रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. वे एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो थोड़ा आशिक है और थोड़ा शायर भी है. फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म में VFX का उपयोग किया गया है.
Vogue Awards 2018: ग्लैमरस लुक में रेड कार्पेट पर उतरीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक आनंद एल राय ने कहा- एक निर्देशक के तौर पर ये फिल्म मेरे लिए बहुत मुश्किल थी. मगर इससे भी ज्यादा मुश्किल ये शाहरुख के लिए थी. यही नहीं ये रोल शाहरुख के अब तक के करियर का सबसे कठिन रोल है.
फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी. बउआ सिंह के किरदार में शाहरुख को देखना रोचक होगा. फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो खबरों के मुताबिक शाहरुख के बर्थडे यानी 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.