
रिपोर्ट- मिथिलेश द्विवेदी
काशी प्रयाग के मध्य भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के अकोढ़ा गांव का दो दिवसीय मेला ग्रामीणों की एकता का मिसाल है। 123 वर्ष पुराने इस मेले के जरिए ग्रामीण एकता का संदेश देते हैं।
ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र का अकोढ़ा गांव भाजपा जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद पाठक का गांव है। इस गांव में “आश्विन पूर्णिमा महोत्सव” के नाम से सवा सौ वर्ष से यह मेला आयोजित हो रहा है।
दो दिवसीय ग्रामीण मेला एकता की मिसाल है। यह मेला ग्रामीणों को जोड़ने के साथ विकास की कड़ी बन चुका है। दूरदराज क्षेत्रों से भी ग्रामीण इस मेले का लुत्फ उठाने आते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष के सहयोग से इस स्थान पर श्री राम जानकी चबूतरे का निर्माण हो चुका है, जबकि सांसद निधि से दस लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है।
चांद की रोशन किरणों से चमक पड़ा जमीन का ‘ताज’
भाजपा जिलाध्यक्ष ने घोषणा की है कि मेला मैदान से सटे तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके लिए डीएम को पत्र दिया जा चुका है।