मसूरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने छोड़ा पार्टी का दामन

रिपोर्ट—सुनील सोनकर
मसूरी। नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस में साफ तौर पर विखराव नजर आ रहा है। कांग्रेस के बागी नेता अनुज गुप्ता जिनके द्धारा अध्यक्ष पद का नामकंन किया गया। वहीं कांग्रेस की पूूर्व मसूरी महिला अध्यक्ष भरोसी रावत दो बार कांग्रेस के टिकट से लडे विनोद सेमवाल जिन पर इस बार पार्टी ने भरोसा नही जताया उनके द्वारा भी निर्दलीय रूप में अपना नामंकन किया गया है।

मसूरी। नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस में साफ तौर पर विखराव

जो निकाय चुनाव में कांग्रेस को बडा नुकसान दे सकते है। वही कांग्रेस के ​वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल का इस बार टिकट काट कर मेध सिंह कंडारी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाये जाने पर मनमोहन सिंह मल्ल भी खासे नाराज दिखाई दे रहे है, उनके द्वारा भी कांग्रेस के किसी कार्यक्रम और चुनाव में प्रतिभाग करते नजर नही आ रहे है।

वहीं कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष जसबीर कौर जो लगातार दो बार नगर पालिका परिशद मसूरी की सभासद जसबीर कौर के द्वारा भी कांग्रेस की रैली में प्रतिभाग ना कर अपने समर्थकों के साथ स्वंय ही नामकंन किया जाना साफ दिखा रहा है कि कांग्रेस में कुछ सही नही चल रहा है, वही अगर कांग्रेस के वरिश्ठ नेताओं द्वारा मसूरी कांग्रेस में डेमेज कन्ट्रोल नही किया गया तो चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याषियों को खासी परेषानियों का सामना करना पड सकता है।

यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट के फैंसले पर ‘सुशासन बाबू’ ने किया अमल, शराब के बाद इस पर भी बैन

कांग्रेस के बागी नेता भरोसी रावत ने कहा कि उनके द्वारा जीवन भर कांग्रेस पार्टी के लिये काम किया गया परन्तु जब उनके द्वारा टिकट मांगा गया तो उनको दर किनार कर दिया गया ऐसे में वह जनता के सहयोग से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सभासद का चुनाव लड रही हैं और वह जितेगी भी। वहीं कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि कुछ कांग्रेसी कांग्रेस को अपनी जागीर समझ रहे है जबकि कांग्रेस सबकी है उन्होने कहा कि सभी को मान सम्मान चाहिये ऐसे में उनके द्वारा कांग्रेस के बैनर तले नामंकन किया गया है।

वहीं कांग्रेस से ही कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सतीष ढोडियाल और वरिश्ठ नेता उपेन्द्र थापली ने कहा कि चुनाव के समय नराजगी का दौर चलता ही है ऐसे में जिन लोगो को टिकट नही मिला उनमें पार्टी के प्रति नराजगी व्याप्त होती है, ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता नाराज कार्यकर्ताओं को मना रहे है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने र्इजाद की नई टेक्नोलॉजी, जो 2019 चुनाव में करेगी नैया पार

ऐसे में जल्द सब लोग एक बार फिर एक ही मंच पर नजर आएंगे । वहीं उपेन्द्र थापली ने निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिये कांग्रेस के पूर्व युवा नेता अनुज गुप्ता को सलाह दी, कहा उनका राजनीति में अच्छा भविष्य है। ऐसे में उनको अगर आगे जाना है तो उनको घर वापसी कर कांग्रेस के द्वारा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का साथ देकर मसूरी नगर पालिका से कांग्रेस को विजयी बनवाना चाहिए।

LIVE TV